5 साल से फेल हो रहे 139 परीक्षार्थी एक ही कक्षा में, प्रदेश के लिये शर्म की बात



(एसओएस) | स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के Students की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कुल 139 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जो पांच साल की समय अवधि में भी पास नहीं हो पाए। ये प्रदेश के लिये शर्म की बात है। इनमें से आठवीं कक्षा में एक, जमा दो 46 और दसवीं में सबसे ज्यादा 92 परीक्षार्थी फेल हुए हैं।


एसओएस के सितंबर 2018 में जमा दो कक्षा के कुल 15347 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 6471 परीक्षार्थी पास हुए,  7180 परीक्षार्थियों को (री-अपीयर) दोबारा परिक्षा देनी होगी  और पांच वर्ष की निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के कारण 92 को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है। 



दसवीं कक्षा में 16726 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। लेकिन इसमें से 8429 परिक्षार्थी पास हुए , 7610 परिक्षार्थी को री-अपीयर और 92 को फेल घोषित किया गया है। 



आठवीं कक्षा में 139 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से एक Student को फेल घोषित किया गया

ये भी जरूर पढें 





5 साल से फेल हो रहे 139 परीक्षार्थी एक ही कक्षा में, प्रदेश के लिये शर्म की बात 5 साल से फेल हो रहे 139 परीक्षार्थी एक ही कक्षा में, प्रदेश के  लिये शर्म की बात Reviewed by Admin on November 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.