कर्ज़ मे डुबी जयराम सरकार लेगी अब और इतना कर्ज़ जानने के लिये पूरा पढें

कर्ज़ मे डुबी जयराम सरकार लेगी अब और इतना कर्ज़ जानने के लिये पूरा पढें

जी हां आपको बता दे प्रदेश की जयराम सरकार पहले पहले से ही 45 हजार करोड़ के कर्ज़ मे डुबी है।
Jairam thakur

जी हां आपको बता दे प्रदेश की जयराम सरकार पहले पहले से ही 45 हजार करोड़ के कर्ज़ मे डुबी है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने मंत्रियों के लिये हाल ही मे तीन फार्च्यूनर गाड़ियां भी खरीदी है। जिनमें से प्रत्येक गाड़ी की कीमत लगभग 32 लाख बतायी जा रही थी।
 सदा खुद को Motivated रखे जरूर पढ़ें 

अब ये खबर भी सून लें।


बताया जा रहा है कि प्रदेश की जयराम सरकार अब फिर से 500 करोड़ का कर्ज लेगी, जबकि अब उनकी सरकार 51 हजार करोड़ रूपये के कर्ज़ मे डुब जायेगी साथ ही आपको बता दें कि सरकार ने चालू वित्तीय बर्ष मे 2800 करोड़ रूपये का कर्ज़ ले लिया है।


जी हां आपको बता दे प्रदेश की जयराम सरकार पहले पहले से ही 45 हजार करोड़ के कर्ज़ मे डुबी है।
Karz mai dubi sarkar

इस साल कितना कर्ज़ लिया गया


मौजूदा सरकार ने मई 2018 मे 800 करोड़ का कर्ज़ लिया फिर इसके बाद जून 2018 मे 700 करोड़ उठाया गया ताकि सरकार के खर्चे पूरे किये जा सके। अब सरकार RBI से कर्ज़ लेने के लिये कमर कस रही है।

 



नवम्बर मे क्या करेगी सरकार


प्रदेश सरकार लंबे समय से संकट से जूझ रही है। सरकार के खर्चे कम नही हो पा रहे है बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार नवम्बर मे भी कडकी से जूझ रही है। उन्हें वित्तीय संसाधन जुटाने के लिये कर्ज़ लेना पड़ रहा है जयराम सरकार के सत्ता मे आने के बाद लगभग दो हजार करोड़ का कर्ज़ ले चुकी है। और अब फिर से 500 करोड़ का कर्ज़ लेने जा रही है।

कर्ज़ मे डुबी जयराम सरकार लेगी अब और इतना कर्ज़ जानने के लिये पूरा पढें कर्ज़ मे डुबी जयराम सरकार लेगी अब और इतना कर्ज़ जानने के लिये पूरा पढें Reviewed by Admin on November 17, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.