कैदियों को मिलेगा ईनाम, एक नयी परम्परा शुरु हुई हिमाचल प्रदेश की जेलों में।



जी हाँ हम बात कर रहे है हिमाचल प्रदेश जेल विभाग की जिन्होंने कैदियों के लिये ईमान देने की रणनीति तैयार की है। अब खबर क्या है ये जानकर हो जायेंगे आप भी हैरान


बात दरअसल ये है कि हिमाचल प्रदेश के जेल विभाग ने अच्छा काम करने वाले जेल कर्मियों के लिये ईमान से सम्मानित करने की शुरुआत की थी। लेकिन अब ये परंपरा कैदियों के लिये भी शुरु कर दी गयी है। शनिवार को इस संबंध मे तीन कैदियों को अच्छा काम करने तथा अन्य कैदियों को भी बेकरी व वढई का काम सिखाने के प्रयास करने के लिये पुरस्कार देने के आदेश जारी किये गये है।



पुरस्कार मे कैदियों को एक-एक हजार रूपये नगद पुरस्कार के अलावा एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा डीजी जेल सोमेश गोयल ने बताया की सम्मानित होने वाले कैदियों मे कैथू जेल मे बेकरी का काम करने वाले चेतन और राजदेव के इलावा कंडा जेल में कारपेंटरी की काम करने वाले राजकपुर शामिल है। इसमें से दो उम्र कैद तथा एक एमडीपीेएस से जुड़े मामले मे सजा काट रहे है।



डीजी गोयल  ने कहा कि हमारा प्रयास ये रहेगा कि कैदियों मे न सिर्फ अच्छा काम करने की इच्छा पैदा होगी बल्कि वे खुद पर गर्व भी महसूस करेंगे साथ ही सम्मानित होने पर साथी कैदियों मे भी अच्छे कार्य करने के गुण पैदा होगें




कैदियों को मिलेगा ईनाम, एक नयी परम्परा शुरु हुई हिमाचल प्रदेश की जेलों में। कैदियों को मिलेगा ईनाम, एक नयी परम्परा शुरु हुई हिमाचल प्रदेश की जेलों में। Reviewed by Admin on October 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.