भारत ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दुनिया के अजूबों मे एक और नाम हुआ दर्ज


सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से जाने जाते है। उनके सम्मान मे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू आफ यूनिटी' बनाई  गई है। जो की 33 महीनों में बनकर तैयार हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शानदार प्रतिमा का अनावरण किया।



'स्टैच्यू आफ यूनिटी' को बनाने मे 5,700 मिट्रिक टन यानि 57 लाख किलोग्राम के करीब स्टक्चरल स्टील का इस्तेमाल किया हुआ साथ ही 18,500 मीट्रिक टन छड का इस्तेमाल किया गया है। 18,500 टन स्टील नीव मे और 6,500 टन स्टील मूर्ति के ढांचे मे लगा


बताया जा रहा है कि 17 सौ टन कांसे का इस्तेमाल मूर्ति मे जबकि 1,850 टन कांसा बाहरी हिस्से मे लगा साथ ही साथ 1 लाख 80 हजार टन सीमेंट कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया और 2 करोड़ 25 लाख किलोग्राम का इस्तेमाल किया गया


'स्टैच्यू आफ यूनिटी' को एेसा बनाया गया है कि भूकंप का झटका या 60 मीटर/सेकेंड तेजी से आने वाली हवा भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती, 6.5 रिक्टर पैमाने पर आए भूकंप के झटके और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं को भी यह मुर्ति झेल सकती है।

भारत ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दुनिया के अजूबों मे एक और नाम हुआ दर्ज भारत ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, दुनिया के अजूबों मे एक और नाम हुआ दर्ज Reviewed by Admin on October 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.